चोरी के दो मोबाइल वीवो व एमआई 6 प्रो के साथ 2 गिरफ्तार
थाना इकोटेक तृतीय पुलिस द्वारा जलपुरा देशी शराब के ठेके के पास से 02 अभियुक्तो सुनील उर्फ सन्नी पुत्र जगत सिंह निवासी शिव मन्दिर वाली गली ग्राम जलपुरा थाना ईकोटेक -.3 गौतमबुद्धनगर और शादाब उर्फ मोनू पुत्र इक्तखार खां निवासी टंकी के पास ग्राम जलपुरा थाना ईकोटेक-.3 जनपद गौतमबुद्धनगर को चोरी के दो मोबाइल वीवो व एमआई 6 प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गार्ड राघवेंद्र हत्याकांड में गार्ड दोस्त को गिरफ्तार किया
थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत ओमिक्रोन-1 में निर्माणाधीन एनकेजी साइट में एक गार्ड राघवेंद्र की 2 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गार्ड को दो गोली लगी थी। जिसके संबंध में थाना कासना पर मृतक की पत्नी ने दिनाक 11-03-2020 को अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गार्ड की हत्या के मामले में गार्ड के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गार्ड राघवेंद्र हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए दावा किया है कि गार्ड राघवेंद्र के साथ उसी साइट पर काम करने वाले एक अन्य गार्ड कुवरपाल पुत्र स्वर्गीय काले सिंह निवासी ग्राम मामउ थाना अहमदगढ़, जिला बुलंदशहर दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी थी तथा नशे में कुंवर पाल ने मृतक राघवेंद्र की पत्नी को होली को लेकर कुछ कमेंट कर दिया। इस पर राघवेंद्र ने कुंवर पाल को गंदी गाली दे दी। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस पर गार्ड कुंवर पाल ने राघवेंद्र की गोली मार दी। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुंवर पाल ने 2 गोली मारी थी एक गोली उसके पीठ में व एक गोली जांघ में लगी थी तथा उसके शव को दीवार के सहारे बैठा दिया। राघवेंद्र को बैठाने में जल्दबाजी में उसका तमंचा वहीं पास में गिर गया था। इस मामले में अन्य गार्डों से पूंछतांछ में यह जानकारी मिली कि इन दोनों ने साथ मे शराब पी थी तथा कुंवर पाल को ही मृतक राघवेंद्र के साथ रात में देखा था। मृतक के ससुर हरीश रजक उर्फ हरी ने लिखित रूप में तथा अन्य गार्डों ने अभियुक्त कुंवर पाल पर ही शक किया कि कुंवर पाल ने ही राघवेंद्र को मारा है। इस पर गॉर्ड कुंवर पाल से पूछताछ की गई तो कुंवर पाल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि हत्यारोपी कुंवरपाल के खिलाफ थाना कासना के अलावा थाना अहमदगढ जिला बुलंदशहर में भी एक मामला धारा 354 के तहत दर्ज हैं।