थाना ईकोटेक-.3 पुलिस ने टॉप 10 के 2 बदमाशों को दबोचा
थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने टॉप में चिन्हित बदमाशांं में से 2 बदमाशों को दबोच लिया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे अवैध शस्त्र एवं चोरी की एक मोटर साईकिल भी बरामद की है। थाना इकोटेक-.3 पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा एचडीएफसी बैंक एटीएम के सामने कुलेसरा से 02 अभियुक्तो करण पुत्र राजपाल नायक निवासी बंजारा बस्ती कुलेसरा थाना इकोटेक-.3 जनपद गौतमबुद्धनगर और सोनू पुत्र राजपाल नायक निवासी बंजारा बस्ती कुलेसरा थाना इकोटेक.-3 जनपद गौतमबुद्धनगर को एक तंमचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू व चोरी की एक मोटर साईकिल नम्बर एचआर 16 के 1552 के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें अभियुक्त करण के खिलाफ 10 अपाराधिक मामले और वहीं अभियुक्त सोनू के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं।
थाना जेवर पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना देने वाले 3 लोगों को दबोचा
थाना जेवर क्षेत्र के नंगला जहानू के आरिफ पुत्र शब्बीर ने थाना आकर सूचना दी कि उसका भाई इमरान जो दिनांक 15-03-2020 से घर से बिना बताए कही चला गया है और आस पास काफी तलाश करने पर भी कोई जानकारी नही हो सकी है। इस संबंध में प्रार्थी के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया जिसमे फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि तेरा भाई हमारे पास है 10 हज़ार देकर इसे यहां से ले जा। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सूचना पर जेवर पुलिस की एक टीम कॉलर द्वारा बताए हुए पते पर आज भेजी गई एवं कॉल करने वाले दो व्यक्तियों राहुल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम राजपुर थाना लोनी गाजियाबाद,विशाल पुत्र सतवीर निवासी ग्राम राजपुर थाना लोनी गाजियाबाद और व इमरान को झुप्पा थाना जेवर क्षेत्र से पकड़ा गया। इन तीनों ने पूछताछ करने पर बताया कि आपस में इमरान के साथ मिलकर योजना बनाकर परिवारीजन से पैसा लेने की नीयत से झूठी सूचना दी थी। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कुख्यात रणदीप भाटी व उसके भाई कुलवीर भाटी गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार
थाना कासना पुलिस ने कुख्यात रणदीप भाटी और उसके भाई कुलवीर भाटी के गैग के तीन बदमाशों को दबोच लिया है। यह लोग धमकी देकर वसूली का प्रयास कर रहे थे। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के ग्राम डाढा के रहने वाले सुंदर पुत्र लखराम निवासी ग्राम डाढा थाना द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि ईकोटेक वन एक्सटेंशन क्षेत्र में एक कोरियन कंपनी के प्लाट में मिट्टी डालने का ठेका उन्हें मिला हुआ है जिसमें उन्हें दीपक उर्फ भोला, सुनील, राकेश, राहुल चचूला, सचिन उर्फ दादा,हरेंद्र नागर तथा सतीश टाइगर द्वारा उनके पास आकर धमकी दी गई कि तुम्हें हर गाड़ी के 200 रूपये प्रति चक्कर देने होंगे। अगर तुम्हें यहां काम करना है तो पैसे देने होंगे, नहीं दोगे तो काम नहीं कर पाओगे और अंजाम बुरा होगा। उनकी इस तरह सूचना पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 58/2020 धारा 386 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए दीपक उर्फ भोला, सुनील व राकेश को विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा 1 तमंचा 12 बोर व 1जिंदा कारतूस व एक मारुती स्विफ्ट कार बरामद हुई है। जब कि फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इन फरार अभियुक्तों में राहुल चचूला पुत्र लीलू निवासी ग्राम चचूला थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, सचिन उर्फ दादा निवासी गांव डेरीन गुजरान थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर,् हरेंद्र नागर निवासी ग्राम डेरीन गुजरान थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर और सतीश टाइगर निवासी ग्राम चकरपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर शामिल हैं।
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने एवं डकैती की योजना के मामलो अभियुक्त गिरफ्तार
थाना फेस-2 पुलिस को आजाद निवासी दनकौर गौतमबुद्धनगर ने आकर सूचना दी कि वह एमाजोन कम्पनी मे काम करता हैं। दिनांक 20-12-19 को अभियुक्तो ने धोखा देने की नीयत से आनलाइन बुकिंग के माध्यम से कम्पयूटर का पार्ट मंगाया था। जब मैने पार्सल देने के लिए अभियुक्तो से संपर्क किया तो मुझे यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 बुलाया तो वहां पर अभियुक्तगण ब्रेजा कार मे मिले जिन्होने पार्सल लेकर उसमे से कम्पयूटर पार्ट निकाल कर साबुन रखकर यह कहते हुए कि सामान नही लेना हैं और गाडी लेकर भाग गए। इस संबंध मे थाना फेस 2 पर मु0अ0सं0 1075/19 धारा 420/406 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान इस घटना मे अरविन्द उर्फ सूरज पुत्र बिजेन्द्र व मोनू उर्फ विक्की बंसल पुत्र सुरेश के नाम प्रकाश मे आए थे। थाना फेस-2 पुलिस ने बताया कि दिनांक 26-12-2019 को सेक्टर 88 नोएडा मे थाना फेस.2 नोएडा पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए अभियुक्त अमित पुत्र सुधीर,् मोहित पुत्र योगेश निवासी ट्रानिका सिटी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया था। जबकि इनके साथ मे मौजूद अरविन्द उर्फ सूरज पुत्र बिजेन्द्र निवासी अलीगंज कोटला नई दिल्ली, मोनू उर्फ विक्की बंसल पुत्र सुरेश व एक अन्य अज्ञात साथी मौके से फरार हो गए। इस संबंध मे थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0सं0 1090/2020 धारा 399/404/482 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। इन उपरोक्त घटनाओ मे वांछित अभियुक्त अरविंद उर्फ सूरज पुत्र बिजेंद्र निवासी.अलीगंज कोटला नई दिल्ली हाल पता . एनटीपीसी सोसाइटी थाना बीटा.2 गौतमबुद्धनगर को बीपीएल कट के पास से गिरफ्तार किया गया है और जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
थाना जेवर पुलिस ने की तस्करी कर ले जाई जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद’
थाना जेवर पुलिस जेवर टोल प्लाजा पर की जा रही चेकिंग में आई 10 कार को चेक करने के लिए रुकवाया गया तो कार चालक टोल का बूम तोड़ते हुए गाड़ी को लेकर टप्पल की तरफ भागा जिसका पीछा किया गया तो कार को शिवा ढाबा से 200 मीटर आगे खुद को घिरता देख गाड़ी छोड़कर कूद कर भाग गया। पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे से 480 अद्धे, ;20 पेटी अंग्रेजी शराब केसिनो प्राईड हरियाणा मार्का व दो फर्जी नंबर प्लेट न0 बरामद हुई । थाना जेवर पर उक्त गाड़ी के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 148/2020 धारा 63 आबकारी अधिनियम व 420ध्482 भा द वि पंजीकृत किया गया ।