स्वैच्छिक संगठनों के सदस्यों को डीसीपी यातायात के द्वारा सम्मानित किया गया
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के यातायात माह का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुलिस यातायात कार्यालय सेक्टर 14 ए नोएडा में भव्य कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण माह में यातायात के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस के द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन कार्यक्रम के अवसर पर स्वैच्छिक संगठनों के सदस्यों को डीसीपी यातायात के द्वारा सम्मानित किया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माह नवंबर 2020 को यातायात माह के रूप में मनाया गया। यातायात माह का शुभारम्भ दिनांक 01-11-2020 को पुलिस आयुक्त कार्यालय सैक्टर 108 नोएडा के प्रांगण में् पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था व आई.आर.टी.ई. चेयरमैन रोहित बालूजा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया तथा कोविड.19 पर्यावरण एवं सडक सुरक्षा जैसे विषयों पर संबोधन एवं निर्देशों के पश्चात इलैक्ट्रिक वाहन व बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डीसीपी यातायात गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा जनपद में विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों, ऑटो.टैम्पों, कैब, ई.रिक्शा चालकों एवं रोडवेज डिपो के चालक/परिचालक, विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कुल 4390 व्यक्तियों तथा 25 स्कूल/कॉलेजों 381 शिक्षकों, 4179 छात्र.छात्राओं को कोविड.19 पर्यावरण व यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि साथ ही यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। यातायात माह नवंबर 2020 में आमजन एवं पुलिस कर्मियों को कोविड.19 पर्यावरण एवं सडक सुरक्षा के संबध में जागरूकता हेतु विभिन्न एन0जी0ओ0 जैसे.टैरेक्स, जागृति लीला मैमोरियल फाउण्डेशन, सार्प, 7 वेलफेयर सोसायटी, नोएडा साइकिल क्लब, एस्सार कंपनी शेयर, टी0जी0आई0पी0 का सहयोग प्राप्त हुआ। इस माह के दौरान स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविरों का भी आयोजन किया गया। डीसीपी यातायात ने यह भी बताया कि माह नवंबर 2020 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 53607 ई.चालान व कुल 23,74,400/ रूपये शमन शुल्क वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। वायु प्रदूषण व अन्य कारणों से 328 वाहन सीज किए गए। जनपद गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2020 में कुल 506551 ई.चालान व 3,28,56,650/ शमन शुल्क राजकोष में जमा कराया गया। जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट को एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी व संबंधित विकास प्राधिकरण से संपर्क स्थापित कर व्यापक सुधार की कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस द्वारा आमजन को सुलभ व सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ.साथ निरन्तर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन करने का संकल्प किया गया। साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त 554 चालान शिकायतों का निस्तारण किया गया।