प्रशिक्षकों द्वारा जनपद की अपराध शाखा, साइबर सेल,सर्विलांस सेल व अन्य शाखाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय पर साइबर क्राइम विवेचना को लेकर सी.बी.आई. एकेडमी ग़ाज़ियाबाद से आए प्रशिक्षकगण द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा जनपद की अपराध शाखा, साइबर सेल,सर्विलांस सेल व अन्य शाखाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते साइबर अपराधों की गुणवक्ता पूर्वक विवेचना करने का प्रशिक्षण देना है। प्रशिक्षण के आयोजन का विषय भारत में साइबर क्राइम की विवेचनाओं का आकलन करना, साइबर क्राइम की विवेचनाओं के दौरान होने वाली परेशानियां,आईटी एक्ट 2000 के महत्वपूर्ण बिंदु, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की बरामदगी, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को पेश करना,नेटवर्किंग और आईपी एड्रेस के आधार बिंदु व उनसे जुड़ी समस्याएं रहा। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस उपायुक्त क्राइम,अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम व सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।