दनकौर और सूरजपुर के कोतवाल लाइन हाजिर किए
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का थानाप्रभारियों पर चाबुक चल गया है। पुलिस ने गौतमबुद्धनगर शहर की कानून.व्यवस्था को चुस्त.दुरुस्त करने के लिए आधा दर्जन थानाप्रभारियों को इधर से उधर से कर दिया है। इनमें ज्यादातर से थानेदारी छीन ली गई है। जब कि दो थानेदारों को हटा कर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया है। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी को थाना सूरजपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार को थाना सेक्टर 20 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर रजनीश तिवारी को थाना दनकौर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार को थाना सेक्टर.24 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जब कि सब.इंस्पेक्टर योगेश मलिक को थानाध्यक्ष एक्सप्रेस.वे बनाया गया है। महिला थाने की इंस्पेक्टर रश्मि चौधरी को हटाकर उनकी जगह इंस्पेक्टर मनु तोमर को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सब.इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को पुलिस कमिश्नर का पेशकार नियुक्त किया गया है। सब.इंस्पेक्टर रामफल सिंह को सीनियर सब.इंस्पेक्टर जारचा के पद पर तैनाती दी गई है। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को सूरजपुर से हटा कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। इसी प्रकार दनकौर से इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान को पुलिस लाइन में भेजा गया है। जबकि इंस्पेक्टर भुवनेश गौतम को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
दनकौर में थानेदारी, सिर मुडाते ही औले पडे
आखिर हुआ भी कुछ ऐसा ही जिसका डर था। दनकौर में प्रभारी रहे निरीक्षक अखिलेश प्रधान को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। जब कि इससे पहले दनकौर के प्रभारी निरीक्षक समरेश कुमार को भी लाहन हाजिर होना पडा था। इससे पहले इंस्पेक्टर फरमूद अली पुंडीर को यहां से जिले के महत्वहीन माने जाने वाले थाना ईकोटेक में तैनात कर दिया गया। दनकौर कोतवाली के मुकाबले थाना ईकोटेक में तैनाती फरमूद अली पुंडीर के लिए डिमोशन जैसी स्थिति थी। आखिर कुछ दिन बाद उन्हें नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात कर दिया गया। फरमूद अली पुंडीर से पहले यहां पर राजपाल सिंह तोमर के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। राजपाल तोमर की दनकौर में इंस्पेक्टर संजय त्यागी के बाद दूसरी पारी थी। इस दूसरी पारी में राजपाल तोमर से दनकौर की थानेदारी ऐसी छिनी कि उन्हें गौतमबुद्धनगर जिले से ही बाहर कर दिया गया। इंस्पेक्टर संजय त्यागी को यहां से हटने पर थाना नही मिला। दनकौर में थानेदारी चली, जैसी चली पर यह क्या ? सिर मुंडाते ही औले पडने वाली बात सही साबित होती रही है। खैर इस बार अब दनकौर की थानेदारी की कमान मृदु स्वभाव के और तेज तर्रार माने जाने वाले इंस्पेक्टर रजनेश तिवारी के हाथों में सौंपी गई है, शायद यह इतिहास न दोहराया जाए।