पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर-.8, सेक्टर-.5 एवं सेक्टर-.37 क्षेत्रों का अचानक भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर.-5 एवं सेक्टर-.8 में भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने ड्रोन के माध्यम से इलाके की, की जा रही निगरानी को भी देखा कि कहीं पर लोग जमा तो नहीं है तथा लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है अथवा नहीं? उन्होने हॉटस्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट फेसशील्ड, मॉस्क व सैनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करने की सलाह दी। तत्पश्चात उन्होने सेक्टर-37 के बॉटैनिकल गार्डेन के समीप उस स्थल का भी निरीक्षण किया जहां से प्रवासी मजदूरों व कामगारों को बस द्वारा दादरी व दनकौर रेलवे स्टोशन तक पहुंचाया जाना है। उन्होने स्थल पर जरूरी सुरक्षा प्रंबधों, बैरिकेडिंग, मेडिकल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टैसिंग, मॉस्क व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्थाओं आदि के बारे में जानकारी की तथा पुलिस अधिकारियों को संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर एक्शन प्लान तैयार कर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने नोएडा पुलिस को एन.95 मॉस्क, पीपीई किट्स सौंपे
कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी में सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शुक्रवार को नोएडा पुलिस को एन-95 मॉस्क, पीपीई किट्स एवं अन्य सुरक्षा उत्पाद भेंट किए। बैंक के अधिकारियों ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीपर्णा गांगुली से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कोरोना योद्धा बने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए 500 एन-95 मॉस्क, 1800 कॉटन मास्क, 500 फेस शील्ड, 100 पीपीई किट्स एवं 4 बॉक्स दस्ताने सौंपे। इस दौरान पुलिस के अन्य दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुरक्षित रहना ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है और बैंक द्वारा मुहैया कराए गए मास्क एवं अन्य सुरक्षा सामग्री पुलिस के जवानों के लिए कोरोना से लड़ने में कारगर साबित होंगे।