कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने होली के अवसर पर जनपदवासियों से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किए जाने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और निरंतर स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। अतः सभी जनपद वासियों का नैतिक दायित्व है कि सभी कोविड.19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होली का पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाएं ताकि सभी जनपदवासी कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें एवं स्वस्थ रहें।