


कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दिल्ली बॉर्डर स्थित डीएनडी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में डीएनडी चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे गौतमबुद्धनगर एवं दिल्ली के पुलिस कर्मियों को ठंडा पेय का वितरण कराया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।