
सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए बाजारों में सामान खरीदते वक्त 2 गज की दूरी बनाए रखेंः आलोक सिंह

कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को सुरक्षित तरीके से मनाने का किया आह्वान किया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा है कि दीपावली के इस त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं तथा त्यौहार के दौरान कोविड.19 के प्रॉटोकॉल का जरूर पालन करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा 112 नंबर को सूचित करें। .शांतिए सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने आह्वान किया है कि अफवाह फैलाने तत्वों एवं सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। .आतिशबाजी के संबंध में एन.जी.टी. द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं,उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सभी नागरिक घर से बाहर निकलने पर मांॅस्क अथवा घरेलू गमछे का प्रयोग जरूर करें। वहीं दूसरी ओर भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए बाजारों में सामान खरीदते वक्त 2 गज की दूरी बनाए रखें।