कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर ने दबंगों के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दरोगा महावीर खटाना तथा पलटू राम एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।