कमिश्नरी पुलिस प्रमुख आलोक सिंह ने हॉस्पिटल में भर्ती पुलिस कर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
कोरोना से लड़ने की यह लंबी लड़ाई बुलंद हौसलों से ही जीती जा सकती है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की पुलिस ऐसी ही जिद के साथ कोरोना वारियर की भूमिका में अपने काम को अंजाम दे रही है। महामारी से निपटने के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी हो या कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मशक्कत, सभी मोर्चों पर पुलिस सख्त इरादों के साथ डटी हुई है। कोरोना ने पुलिस के इन इरादों को कमजोर करने की कोशिश जरूर की और पुलिसकर्मियों को ही संक्रमित कर दिया। इसको लेकर पुलिस विभाग में थोड़ी चिंता बढ़ी, तो गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर भी मजबूत इरादों के साथ सामने आ गए। पुलिस कमिश्नर आज अचानक बिसरख, नोएडा स्थित यथार्थ हास्पिटल के कोविड वार्ड में संक्रमित पुलिसकर्मियों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंच गए। जहां हर किसी के जाने की हिम्मत नहीं होती, परिजन भी दूर रहते हैं, वहां अपनी टीम के नेतृत्वकर्ता के आने पर एक बार तो पुलिस कर्मचारी पहचान ही नहीं पाए। पीपीई किट में होने के कारण उन्हें लगा कि कोई डाक्टर वार्ड में तबियत के बारे में पूछने आया है। जब पुलिस कमिश्नर को नजदीक आने पर पहचाना तो वे भावुक हो गए। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने वहां पुलिसकर्मियों के इलाज और उनके खानपान के बारे में पूरी जानकारी ली। एक.एक पुलिसकर्मी से तबियत के बारे में पूछा। परिवार के मुखिया की भूमिका में अपने पुलिस कमिश्नर को देख कर्मचारियों का हौंसला भी देखने लायक था। कुछ भावुक हुए तो कुछ कर्मचारी इतने उत्साहित हो गए और बोले, कि सर, कोरोना भी हमारे हौंसले को नहीं तोड़ सकता, हम जल्द ठीक होकर ड्यूटी पर डट जाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल के डाक्टरों से अपने कर्मचारियों का उत्तम उपचार व देखभाल करने का आग्रह किया। उन्होंने संक्रमित कर्मचारियों से भी कहा कि वे नियमित रूप से योग.प्राणायाम भी करें। उन्होंने आवश्यक साफ.सफाई रखने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध/पुलिस लाइन, श्रीमती मिनाक्षी कात्यान ने पुलिस लाइन के आवासीय परिसर और बैरकों का निरीक्षण किया तथा हर स्थान पर सफाई और सैनिटाइज करने पर विशेष ध्यान देने एवं थाने.चौकियों में सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसीपी राजीव कुमार, एसएचओ बिसरख, वाचक व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।