पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
’कोविड.19’ के तहत देश भर मे लाकडाउन किया गया है जिस कारण जनपद गौतमबुद्धनगर मे बडी संख्या मे झुग्गी झोपडी मे रहने वाले लोग एवं प्रवासी कामगार जिनकी कमाई का साधन नही है एवं महीने का अंत होने के कारण उनके पास पैसे खत्म हो गए है, उनके पास खाना खरीदने का कोई भी साधन उपलब्ध नही है। ऐसे लोगो की थाना, चौकियों एवं यूपी 112 के माध्यम से लगातार कॉल आ रही हैं कि उनके पास घर मे खाने को कुछ नही है। पुलिस उनका सहयोग कर रही है जहां तक हो सके उनको राशन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इस कार्य मे सहायता प्रदान करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं और पब्लिक बडी संख्या मे आगे आ रही है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपील की है कि यदि पब्लिक/एनजीओ इस कार्य मे सहयोग करना चाहते हैं तो ड्राई राशन आनलाइन डिलीवरी के माध्यम अथवा स्वयं उपस्थित से पुलिस को उपलब्ध करा सकते है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगो तक पहुंच सके। साथ ही इस कार्य मे यदि कोई भी व्यक्ति भागीदार बनना चाहता है तो डीसीपी महिला सुरक्षा के मोबाइल नम्बर 8595902510 से संपर्क करके अपना सहयोग प्रदान कर सकते है।