कानून रिव्यू/नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने जबरन विवाह के एक मामले में दखल देते हुए जम्मू.कश्मीर पुलिस चीफ को निर्देश दिए हैं कि वो उस महिला को सुरक्षा मुहैया कराए जिसकी शादी जबरन उसके मामा से कराई जा रही है। एक 26 वर्षीय मुस्लिम महिला का आरोप है कि उसकी शादी जबरन 40 वर्षीय मामा से कराई जा रही है। यही नहीं मामा लंबे समय से उसका उत्पीड़न कर रहा है। पीड़िता ने कहा कि परिवार के सदस्य भी उसे मामा से शादी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ऐसा तब है जब मामा पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता की शिकायत पर चीफ जस्टिफ ऑफ इंडिया रंजन गोगोई के नेतृत्व में जम्मू.कश्मीर पुलिस और परिजनों को नोटिस भेजा गया है।