कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं लूट की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर नियमित रूप से पूरे जनपद में बैंकों एवं एटीएम के आसपास निरंतर पुलिस के द्वारा की गहन चैकिंग संचालित किया जा रहा है ताकि जनपद में कहीं पर भी लूट की घटना एवं अपराधिक घटनाएं घटित ना हो सकें। आज चलाए गए अभियान के दौरान नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस टीम के द्वारा बैंकों एवं एटीएम के आसपास गहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।