53500/ रूपये नकद, एक तमंचा मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक कार बैलोनो, दो स्कूटी सुजुकी एक्सेस 125, एक मोटरसाइकिल पैशन, 02 माइक्रोवेव ओवन, 04 जोड़ी जुते स्केचर्स, 02 घडी टाइमेक्स, एक पिट्ठू बैग मय अन्य सामान बरामद
कानून रिव्यू/ थाना बीटा- 2
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा चार पहिया व दो पहिया वाहन से लिफ्ट देकर धोखा धडी से रूपये व अन्य सामन की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 53500/ रूपये नकद, एक तमंचा मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक कार बैलोनो, दो स्कूटी सुजुकी एक्सेस 125, एक मोटरसाइकिल पैशन, 02 माइक्रोवेव ओवन, 04 जोड़ी जुते स्केचर्स, 02 घडी टाइमेक्स, एक पिट्ठू बैग मय अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा दिनांक 06/12/2021 को एन आर आई कट परी चौक के पास से अभियुक्त इमरान पुत्र जावल निवासी कंटेनर डिपो के पास आदर्श इंटर कालेज के पीछे तिलपता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व नदीम पुत्र यासीन निवासी सेफ़ी चौक तिलपता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज, नकद 53500/ रुपये घटनाओं में प्रयुक्त एक बैलोनो कार रंग ग्रे नं० यूपी 16 सीवाई 4470, दो स्कूटी सुजुकी अक्सेस 125 डार्क ग्रे नं० यूपी 16 सीएन 4965 व सुजुकी अक्सेस 125 सिल्वर यूपी 16 सीएल 3279 , एक मोटर साइकिल पैशन रंग काला नं० यूपी 16 बीएल 9819 व घटनाओं में धोखाधडी से चोरी किये गए रुपयों व एटीएम से की गयी खरीददारी से सम्बंधित सामान दो माइक्रोवेव ओवन ( कीमत करीब पैतीस हजार रुपये ) चार जोड़ी जुते स्केचर्स ( कीमत करीब बत्तीस हजार रूपये ) कम्पनी के दो घडी टाइमेक्स व एक आईफोन 11 ( कीमत करीब पिचासी हजार ) व एक आईफोन 12 ( कीमत करीब एक लाख बीस हजार ) व एक बैग मय अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा थाना बीटा क्षेत्र की मुकदमा अपराध संख्या 1090/21 धारा 420/379/411 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 1093/21 धारा 420/379/411 भादवि व नॉएडा ग्रेटर नॉएडा व एनसीआर क्षेत्र की अन्य घटनाओं को भी करने का इकबाल किया है। एडीशनल डीसीपी विशाल पांडेंय ने पत्रकारांं को बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग/टप्पेबाज है जो दिल्ली एन सी आर क्षेत्र में पड़ने वाले बस स्टेंड पर खड़े होकर वाहनों का इन्तजार कर रहे यात्रियों को अपनी बातो में उलझाकर सरकारी कोरियर की गाडी बताकर कम किराये की बात कह कर भोली भाली सवारियों से सामान चेकिंग के बहाने धोखा धडी करके उनका सामन नकद रूपये व एटीएम लेकर पिन पूछकर एटीम से नगद रूपये निकालकर व कार्ड को स्वेप कर मॉल आदि से खरीददारी कर अवैध धन अर्जित व संपत्ति अर्जित करने के आदी अपराधी है तथा उक्त अभियुक्त गण द्वारा थाना बीटा 2 क्षेत्र से दिनांक 20/11/21 को परिचौक से वादी से लिफ्ट देने के बहाने 50600/ रुपये एटीम व अन्य सामान से भरा बैग ले लिया था जिसका अनावरण करते हुए घटना से सम्बंधित वादी का बैग व नकदी व अन्य सामान को मुलजिमान के कब्जे से बरामद किया गया है वादी द्वारा मुलजिमान व सामान को स्वयं पहचाना गया है व इसी क्रम में दिनांक 24/11/21 को वादी के साथ परिचौक पर उक्त मुलजिमानो द्वारा इसी तरह लिफ्ट देने क बहाने धोखा धडी से 5600/ रूपये व एटीम कार्ड का पिन नं० पूछकर 81694/ रूपये की खरीददारी / नकदी निकली थी उक्त घटना का भी अनावरण करते हुए एटीम से की गयी खरीददारी से सम्बंधित माल दो माइक्रोवेव ओवन चार जोड़ी जुते स्केचर्स को मुलजिमानो के घर तिलपता सूरजपुर से बरामद किये गए है व इसी क्रम से मुलजिमानो से दो आईफोन मोबाइल दो घडी भी अलग से बरामदे की गयी जिनको मुलजिमानो द्वारा अलग जगहों से धोखा धडी से चोरी की गयी नकदी से खरीदे गए है को बरामद किया गया है तथा उक्त मुलजिमान ने यह भी बताया है कि अगर कोई भी यात्री सामान देने में विरोध करता है तो बरामद तमंचा दिखाकर फरार हो जाते है तथा बरामद गाडियों में पूछताछ करने पर बताया बरामद सभी दो पहिया चार पहिया वाहनों को घटनाओं में अलग अलग प्रयोग करते है व बरामदा बैलोनो कार के बारे में यह भी बताया कि उक्त कार को धोखा धडी से चोरी की गयी घटनाओं से प्राप्त धनराशी से डाउन पेमेंट जमा कर अभियुक्त इमरान द्वारा खरीदा गया है जो अभियुक्त इमरान के नाम पंजीकृत है अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर से इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुके है और जमानत पर है।