उक्त पुलिसकर्मियों ने उल्टा बदतमीजी कर रहे युवकों का पक्ष लिया और बिना मद्द किए हुए जाने लगे। जब चौ0 महेंद्र प्रधान और उनके पुत्र मनोज चौधरी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आपकों मद्द के लिए बुलाया और आप हमारी मद्द करने के बजाय उल्टा इन युवकों की तरफदारी कर रहे हैं। इस पर पुलिसकर्मियों में से पारूल धामा ने धमकी देते हुए कहा कि यहां हम तुम लोगों की मद्द के लिए नही बैठे हैं जाइए, जो करना है कर लिजिए। इस बात की शिकायत जब थाना नॉलेज पार्क थानाध्यक्ष अरविंद पाठक से तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक कार्यवाही किए जाने के बजाय पल्लू झाड लिया।
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा बदसुलूकी के मामले को लेकर कांग्रेस ने एसएसपी कार्यालय सूरजपुर का घेराव किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर प्रदर्शन का समर्थन भारतीय किसान यूनियन अराजानैतिक और कई सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों तथा सैकडों की संख्या में ग्रामीणांं ने किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित पत्र में कहा कि तुगलपुर निवासी व प्रतिष्ठित चौ0 महेंद्र सिंह प्रधान कैलाश अस्पताल की ओर से परी चौक की तरफ जा रहे थे। तभी वहां रास्ते में चार युवक गलत तरीके से खडे हुए थे। चौ0 महेंद्र प्रधान ने उन युवकों को समझाना चाहा मगर ये उल्टा बदतमीजी पर उतारू हो गए। इस बात की जानकारी चौ0 महेंद्र प्रधान ने अपने पुत्र मनोज चौधरी को दी। मनोज चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे। उक्त युवकों ने अब चौ0 महेंद्र प्रधान के साथ साथ उनके पुत्र मनोज चौधरी के साथ भी बदसुलूकी की और जान से मारने तक की धमकी दी। मौके की नजाकत को भांपते हुए चौ0 महेंद्र प्रधान और उनके पुत्र मनोज चौधरी ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मद्द के लिए बुलाया। पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल किए जाने के काफी देर बाद पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और जिसमें से दो पुलिसकर्मी अनिल कुमार और पारूल धामा उतारे। जब चौ0 महेंद्र प्रधान और उनके पुत्र मनोज चौधरी ने पुलिसकर्मियों से मौके पर देर से आने की बात की तो वे आग बबूला हो गए। उक्त पुलिसकर्मियों ने उल्टा बदतमीजी कर रहे युवकों का पक्ष लिया और बिना मद्द किए हुए जाने लगे। जब चौ0 महेंद्र प्रधान और उनके पुत्र मनोज चौधरी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आपकों मद्द के लिए बुलाया और आप हमारी मद्द करने के बजाय उल्टा इन युवकों की तरफदारी कर रहे हैं। इस पर पुलिसकर्मियों में से पारूल धामा ने धमकी देते हुए कहा कि यहां हम तुम लोगों की मद्द के लिए नही बैठे हैं जाइए, जो करना है कर लिजिए। इस बात की शिकायत जब थाना नॉलेज पार्क थानाध्यक्ष अरविंद पाठक से तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक कार्यवाही किए जाने के बजाय पल्लू झाड लिया। पत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की गई कि मामले की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराते हुए उक्त दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावे। उक्त शिकायत पत्र चौ0 महेंद्र प्रधान के पुत्र मनोज चौधरी की ओर से दिया गया। उधर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनीत जायसवाल ने प्रदर्शनकारी लोगों को आश्वास्त किया कि मामले की जांच कराते हुए दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा0 महेंद्र नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष तफसीर अलाम, कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता मनोज चौधरी,कांग्रेस नेता वीरेंद्र उर्फ गुड्डू और भारतीय किसान यूनियन के महेंद्र सिंह चौरोली आदि सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।