
6 सितंबर को जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ.साथ हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में पश्चिम उत्तर प्रदेश में फैलेगा आंदोलन

कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की एक आम सभा की मीटिंग संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज भाटी( बोड़ाकी ) एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव ऋषि टाईगर ने किया। बैठक में बार के अधिवक्ता महेश नागर निवासी कचैडा के साथ थाना फेज टू पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को लेकर पुलिस के कृत्य कीं घोर निंदा की गई और साथ ही समस्त अधिवक्ता आज शुक्रवार को अपने कार्य से विरत रहे और प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कमिश्नरी व्यवस्था का घोर विरोध किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 6 सितंबर को जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ.साथ हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध करने की चेयरमैन हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सहयोग की अपील की। धरना स्थल पर अध्यक्ष और सचिव के अलावा पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष राजीव तौंगड, पूर्व अध्यक्ष जगतपाल भाटी, पूर्व सचिव गजराज नागर, प्रमोद सुनपुरा, भंवर सिंह भाटी, अवधेश शर्मा, सुनील नागर दुजाना, सुनील नागर इमलिया, अनुज नागर, राकेश शर्मा,ओपेंद्र भाटी, अजीत नागर दुजाना, अनिल शर्मा, नीरज तंवर, रेशराम चौधरी, अजय रावल,सूरजपाल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।