26 नवंबर को विभिन्न श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर पुलिस खासी सतर्क
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 26 नवंबर को विभिन्न श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया श्रमिकों की हड़ताल को जनपद में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। विभिन्न श्रमिक संगठनों की 26 नवंबर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों की हड़ताल शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो इस उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस के द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रों में इसके लिए व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि 26 नवंबर को जनपद में सभी श्रमिक संगठनों की हड़ताल शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हो सके। इस कड़ी में आज पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस टीम के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना फेस-.2 पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला है। थाना फेस.2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि उद्योगपतियों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने बताया कि इसके तहत भारी संख्या में पुलिस बल ने औद्योगिक क्षेत्र में सायरन बजाते हुए गश्त किया तथा उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि वे कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास रखें, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है।