-पुलिस द्वारा वकील की पिटाई को लेकर आंदोलन पर थे, वकील
—————————————————————–
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में आंदोलन कर रहे वकीलों की बात को आखिर पुलिस ने मान ही लिया। दादरी कोतवाली पुलिस द्वारा वकील के साथ अभ्रदता और मारपीट के मामले से गुस्साए वकील पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। गौतमबुद्धनगर में वकीलों की हडताल को पूरे 11 दिन ही हो गए थे। दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने गत 31 अगस्त 2017 को पुलिस कार्यशैली के खिलाफ एसएसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वकील भी शामिल हुए। तत्पश्चात जिले की दादरी, जेवर की तहसील बार एसोसिएशनों ने भी समर्थन में हडताल शुरू कर दी थी। यही नहीं बुलंदशहर, गाजियाबाद समेत कई पडोसी जिलों की बार एसोसिएशनों ने हडताल रख गौतमबुद्धनगर की बार एसोसिएशन को समर्थन दिया था। राजनीतिक रूप से भी किसान यूनियन, कांग्रेस और पूर्व बसपा विधायक व मंत्री वेदराम भाटी ने धरना स्थल जिला कोर्ट में पहुंच कर नैतिक समर्थन दिए जाने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि सूरजपुर स्थित जिला अदालत के चैंबर नंबर- 9 में प्रैक्टिस करने वाले वकील सुरेश राज गौतम गत दिनांक 30 अगस्त 2017 की सांय एक मामले में पैरवी करने के लिए अपने जानकार के साथ दादरी कोतवाली गए थे। जहां थाने में ओमवीर दरोगा ने उनके साथ मारपीट और बदतमीजी की और जिससे वो चोटिल हो गए। जब इस बात का पता दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के वकीलों को चला तो उन्होंने अपने चैंबरों में ताले लगा दिए और सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। वकीलों की मांग थी कि वकील साथी के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वहीं सीओ ग्रेटर नोएडा-1 अमित किशोर श्रीवास्तव ने वकीलों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच करा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। किंतु वकील इस बात पर अड गए कि पहले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं और बाद में जांच की जाए, आखिर पुलिस और वकीलों के बीच वार्ता बैनतीजा साबित हुई। तब से ही गौतमबुद्धनगर के वकीलों की हडताल और प्रदर्शन चला आ रहा था। रविवार को बार एसोसिएशन और पुलिस अधिकारियों के बीच फिर वार्ता हुई। पुलिस अधिकारियों द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तो हडताल समाप्त किए जाने के मामले पर सहमति बनी।
-हडताल खत्म करने की औचारिक घोषणा कल कोर्ट परिसर में करेंगेःभाटी
दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार भाटी ने कानून रिव्यू को बताया कि जिला पुलिस ने वकीलों की मांगों को मान लिया है। वकीलों की मांग थी कि पहले एफआईआर दर्ज की जाए और फिर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही जाए। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मामले की एफआईआर दर्ज होगी और दोषी पुलिसकर्मियों को वहां से तत्काल हटा दिया जाएगा। श्री भाटी ने बताया कि गत 31 अगस्त 2017 से चली आ रही हडताल को समाप्त किए जाने की सहमति बन चुकी है और जिसकी औपचारिक घोषणा कल दिनांक 11 सितंबर-2017 सोमवार को कर दी जाएगी।
————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————