धोखाधडी व जालसाजी कर बिके हुये फ्लैट को फर्जी तरीके से बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर 126 नोएड़ा पुलिस द्वारा धोखाधडी व जालसाजी कर बिके हुये फ्लैट को दोबारा फर्जी तरीके से बेचने वाला वांछित अभियुक्त वैभव आहूजा पुत्र सुनील आहूजा निवासी डी 40 सेक्टर 21 नोएडा थाना सेक्टर 20 नोएडा जी0बी0एन0 वर्तमान पता फ्लैट नं0 301 आर 6 आरएम रोड गुलशन नगर ओशिवारा जोगेश्वरी मुम्बई वेस्ट महाराष्ट्र को सुपरनोवा कंपनी सेक्टर 94 के पास से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट व एक दुबई जाने का एयर टिकर बरामद हुआ है। पुलिस ने घटना के विवरण में बताया कि वादी विपिन कुमार पुत्र श्री केवल कृष्ण डायरेक्टर एक्सप्रेस रियलटेक प्राईवेट लिमि0 निवासी मकान नं0 01 रोड नं0 34 अग्रवाल भवन ईस्ट पंजाबी बाग दिल्ली द्वारा एक प्रार्थना पत्र सुपरटेक कम्पनी द्वारा वर्ष 2012 में सुपरनोवा के टावर ईस्ट में फ्लैट संख्या 2201 को दिनांक 29.02.2012 को कुल कीमत 1 करोड 72 लाख 78 हजार 338 रूपये व नो डयूज सर्टिफिकेट के साथ वादी की कंपनी एक्सप्रेस रियलटेक को प्रदान करना तथा बाद में अभियुक्त वैभव आहूजा पुत्र सुनील आहूजा निवासी डी 40 सैक्टर 21 नोएडा थाना सेक्टर 20 नोएडा जी0बी0एन0 वर्तमान पता फ्लैट नं0 301 आर 6 आरएम रोड गुलशन नगर ओशिवारा जोगेश्वरी मुम्बई वेस्ट महाराष्ट्र द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्वयं व अपने साथियों को अधिकृत प्रतिनिधि बनाकर व बताकर जालसाजी व धोखाधडी करके व फर्जी दस्तावेज तैयार कर पूर्व में वादी की कंपनी रियलटेक कम्पनी को विक्रय किये गये फ्लैट को वादी की कंपनी की सहमति व जानकारी के बिना फ्लैट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच देने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेक्टर 126 पर मु0अ0सं0 0016/22 धारा 420/465/467/468/471/506/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त वैभव आहूजा के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट व एक दुबई जाने का एयर टिकर बरामद हुए है।