लॉकाडाउन में बगैर अनुमति घुडदौड कराने का मामला
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
दादरी थाना क्षेत्र में बाईपास के निकट बिना अनुमति के घुडदौड कराई। जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर 9 लोगों को दबोच लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि मंगलवार सुबह को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि दादरी बाईपास के पास दर्जनों की संख्या में लोगों ने बिना अनुमति घोड़ों की रेस का आयोजन कर रहे हैं। इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी हुई। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया गया कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से बिना अनुमति के दादरी बाईपास के पास घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपियांं में बबन पुत्र लतीफ निवासी रासीद गेट के अंदर निठोरा रोड थाना लोनी गाजियाबाद, कासिम पुत्र रहीस निवासी अमनगढ थाना लोनी गाजियाबाद,अरसद पुत्र मुन्ना निवासी नगर थाना लोनी गाजियाबाद, साजिद पुत्र रफु निवासी चिरोडी थाना लोनी गाजियाबाद, फुरकान पुत्र जुम्मा निवासी गिरी मार्किट थाना लोनी गाजियाबाद, शाहरुख पुत्र समीर खान निवासी मैन बाजार मौ0 पठानान थाना मुरादनगर गाजियाबाद, आसमौहम्मद पुत्र इलयास निवासी रासिद गेट गढी वाला रोड थाना लोनी गाजियाबाद, हसन पुत्र जुम्मा निवासी मुस्तफाबाद कालौनी थाना लोनी गाजियाबाद और यासीन पुत्र अब्बास निवासी छोडस के पास चिरोडी थान लोनी गाजियाबाद को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इनके कब्जे से 02 थ्री वहीलर व 01 ईको गाडी बरामद कर मु0अ0स0 545/2020 धारा 188/269/270 भादवि0 पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।