गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन के दूसरे शुक्रवार को सोशयल डिस्टैटिंग का पूरा ध्यान रखा
पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन के दूसरे शुक्रवार को पुलिस को काफी चुस्त और दुरूस्त दिखाईे। मस्जिदांं में जुमें की नमाज इकट्ठा न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी सुबह से अपील करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मस्जिदों में इमामों और मौलवियों के जरिए अनाउंस कराया कि लोग जुम की नमाज घर पर अदा करें और इस लॉकडाउन में सोशयल डिस्टैटिंग का पूरा ध्यान रखें। पुलिस की इस पहल और अपील का खासा असर दिखाई दिया और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा और जेवर कसबों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर नमाज अदा। इस पर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड में डीसीपी राजेश कुमार सिंह खुद कमान संभाले हुए थे। डीसीपी राजेश कुमार के अगुवाई में दादरी कसबे में ड्रोन कैमरें से निगरानी की। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार शुक्रवार को दादरी कसबे में कई जगहों पर ड्रोन उड़ाया गया और यह देखा गया की छतों पर, गलियों में, मैदान में कहीं लोग एकत्र तो नहीं हुए हैं। कहीं सामूहिक नमाज या भजन कीर्तन तो नहीं हो रहा है? डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दूसरे शुक्रवार को सब कुछ सामान्य पाया गया। इस मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त भी किया गया । लॉक डाउन पूरी तरह से सफल है और हम सभी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी लॉक डाउन के प्रति जागरूक ह,सजग, सतर्क एवं संवेदनशील है। लोगों से अपील भी की गई कि घरों से बाहर ना निकले घरों में रहे।