
पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर से आजमगढ जा रहे कार सवार लोगों की गाडी में पंचर हो गया। जब कोई उपाय नही सुझा को पुलिस को 112 नंबर पर काॅल किया। फिर क्या था पीआरवी आई और टायर पंचर लगाने वाले मिस्त्री को वहां लाकर पंचर लगा रवाना किया। दिनांक 15-05-2020 को डायल 112 नंबर पर पीआरवी 1420 को समय 03.47 बजे इवेंट 0481 पर थाना नॉलेज पार्क अंतर्गत सेक्टर 147 से कॉलर ने सूचना दी कि हाईवे पर सुनसान जगह पर मेरी गाड़ी पंचर हो गई है। इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि तो समस्या बडी जटिल थी मगर पुलिस पीआरवी ने मिस्त्री वहां लाकर गाड़ी का पंचर बनवाया और कॉलर को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया। इस पर काॅलर और उनके साथी लोगों ने पीआरवी की भूरी भूरी प्रंशसा की।