पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य
कानून रिव्यू/नोएडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने हत्या और लूट के मामले में शातिर बदमाश को दबोच लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साईकिल होण्डा शाईन रजि नं0 डीएल 3 एसई/1320, पीली धातु की पांच छीती हुई अंगूठियाँ और एक अदद देशी पिस्टल बरामद की है। डीसीपी जोन वन नोएडा संकल्प शर्मा ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 148/2020 धारा 394/411 भा0दं0वि0 व 7 क्रि0ला0 एक्ट से संबंधित अभियुक्त नासिर पुत्र इदरीश निवासी मौहल्ला सुभाषनगर नार्थ घोण्डा थाना भजनपुरा दिल्ली मूल पता ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत को उसके घर मौहल्ला सुभाष नगर नार्थ घोण्डा थाना भजनपुरा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नासिर की निशांदेही पर धवलगिरी के पास सेक्टर 11 नोएडा से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल होण्डा शाईन रजि नं0 डीएल 3 एसई/1320, पीली धातु की पांच छीती हुई अंगूठियां, एक अदद देशी पिस्टल बरामद हुई है। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का हत्यारा व लूटेरा अपराधी है जिस पर विभिन्न धाराओं में लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त नासिर ने दिनांक 13-02-2020 को कमल ज्वलैर्स सेक्टर 11 नोएडा में हुई घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर बताया कि उक्त घटना मे वह और दो अन्य साथी मुजम्मिल पुत्र इसरार कुरैशी निवासी ए-.275 गली नंबर 4 नियर जामा मस्जिद पुरानी सीमापुरी दिल्ली व छोटू पता अज्ञात भी शामिल थे। अभियुक्तगण हैलमेट पहनकर लूट व हत्याए करते हैं ताकि पहचान छुपाई जा सके। यही नही यें अभियुक्तगण पुलिस का सामना हो जाने पर पुलिस पर भी फायर करने से नही चूकते हैं। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।