“पुलिस स्मृति दिवस” पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह व जनपद न्यायाधीश श्री एके सिंह द्वारा दिवंगत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह व जिला जज एके सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स के शहीद स्मारक पर जाकर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए देश भर के पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पुलिसकर्मियों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। पुलिस कमिश्नर द्वारा उत्तर प्रदेश के शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों सहित देश भर के उन वीरों को याद किया गया जिन्होंने मातृभूमि के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया। उनके द्वारा कहा गया की विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों को कभी भुलाया नही जा सकता है। इस मौके पर वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अन्य पुलिस जन मौजूद रहे।