प्लाज्मा Covid Patient को Donate करना चाहते हैं वह भी इस लिंक https://forms.gle/ho3NJuYCS9ZRPUJA8 / Covid Helpline No.-88510 66433 के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ जुड़ सकते हैं
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपद गौतमबुद्धनगर मे लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा बडी पहल करते हुये एक सराहनीय निर्णय लिया गया है। यदि किसी कोरोना से पीडित व्यक्ति को प्लाजमा की आवश्यकता है तोे पुलिस विभाग के ठीक हो चुके संक्रमित पुलिस कर्मी द्वारा कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा डोनेट करने के लिये तैयार है। इसी क्रम में आज दिनांक 18/05/2021 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा शुरू की गई इस मुहिम से प्रेरित होकर अरुण बंसल उम्र 36 वर्ष निवासी सेक्टर 43, नोएडा एवं संजीव रत्न उम्र 52 वर्ष निवासी सेक्टर 93, नोएडा द्वारा प्लाज्मा डोनेट कर मानवीय कार्य में अपना योगदान किया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस परिवार अरुण बंसल एवं संजीव रत्न द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की बहुत-बहुत सहराना करता है। इन लोगों के द्वारा प्लाज्मा डोनेट करके ना सिर्फ किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई गई है बल्कि अनजान होते हुए भी किसी व्यक्ति की मदद करके मानवता की मिशाल पेश की गई है। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा लगातार जनता के लोगों से भी इस मुहिम में शामिल होकर संक्रमण से ग्रसित लोगों की जान बचाने की अपील की जा रही है। गौतमबुद्धनगर पुलिस परिवार इनके इस मानवीय कार्य पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपील की है कि आइये इस मुहिम का हिस्सा बनें और इस संकट की घड़ी में संकटमोचक बनें। ऐसे व्यक्ति जो नवम्बर 2020 के बाद Covid-19 से Recover हुये है तथा जीवन रक्षा की इस पहल में स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा Covid Patient को Donate करना चाहते हैं वह भी इस लिंक https://forms.gle/ho3NJuYCS9ZRPUJA8 / Covid Helpline No.-88510 66433 के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ जुड़ सकते हैं ।