गौतमबुद्धनगर पुलिस की लापरवाही से दूसरी बार चोरों किया माल पर हाथ साफ
पुलिस का रवैया यदि ऐसा ही रहा और चोरों की तलाश कर सामान की बरामदगी नही करा पाई तो फिर पुलिस कमिश्नर तथा मुख्यमंत्री तक का दरवाजा भी खटखटाया जाएगाः सुरेंद्र कुमार
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
थाना दादरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समाउद्दीनपुर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। एक ही ग्रामीण के मकान में यह दूसरी बार चोरी की घटना है। इससे पहले भी पीडित ग्रामीण की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी। आरोप है कि पुलिस ने पहले मामले को गंभीरता नही लिया और फिर चोर आ धमके तथा घर से 32000 नकदी, 1 सोने की अंगूठी 5 ग्राम, 1 जोडी पाजेब चांदी की आदि सामान चोरी हो गया। इस बार फिर चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही शुरू की है। ग्राम समाउद्दीनपुर में सुरेंद्र कुमार पुत्र रणजीत सिंह के मकान में चोरी की पहली घटना दिनांक 03-04-2021 को हुई। रात्रि करीब 1.30 बजे चोर घर में आ धमके और नकदी और जेवरात ले उडे। इस घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को 112 पर दी गई साथ ही पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना कोतवाली दादरी में दी गई। अरोप है कि पुलिस शायद दूसरी घटना होने तक इंतजार ही करती रही। हुआ भी कुछ ऐसा ही चोरी की दूसरी घटना फिर ग्रामीण सुरेंद्र कुमार के यहां पर घटी। गत 08 जून-2021 की रात्रि को फिर चोर आ घुसे और घर में रखे 32000 रूपये की नकदी, 1 सोने की अंगूठी 5 ग्राम, 1 जोडी पाजेब चांदी की आदि कीमती सामान चोरी हो गया। पुलिस ने इस बार शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडित ग्रामीण सुरेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस का रवैया यदि ऐसा ही रहा और चोरों की तलाश कर सामान की बरामदगी नही करा पाई तो फिर पुलिस कमिश्नर तथा मुख्यमंत्री तक का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।