कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस की फायर ब्रिगेड द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2020 सें दो हाई प्रेशर वाटर मिस्ट के माध्यम से विभिन्न भवनों व परिसरों में कोविड 19 से बचाव हेतु केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। सी0एफ0ओ0 गौतमबुद्धनगर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इसी क्रम में आज से तीन हाई प्रेशर वॉटर मिस्ट सैनिटाइजेशन में लगाई गई हैं। दिनांक 07-.04-.2020 को प्रतीक विस्टेरिया सेक्टर-77,अंतरिक्ष सेक्टर-.77,अंतरिक्ष कनवाल सेक्टर-.77, गृहप्रवेश सेक्टर.-77, एक्सप्रेस जेनिथ, सिविटेक संपृति,महागुन मॉडर्न सेक्टर.78, हाइड पार्क सेक्टर.78, एफ़ एन जी विहार-.2 सेक्टर-.121,आदित्य अर्बन कासा सेक्टर-.78, फायर स्टेशन सेक्टर-.71,कार्यालय स0पु0अ0 द्वितीय, कार्यालय स0पु0अ0 प्रथम, पुलिस चौकी सेक्टर-.6, पुलिस चौकी झुंडपुरा, पुलिस चौकी हरिदर्शन,थाना बिसरख, थाना ईकोटेक प्रथम, एस0 के0 ए0 सोसाइटी सेक्टर- 12 ग्रेटर नोएडा, विक्ट्री वन सेंट्रल सेक्टर- 12 ग्रेटर नोएडा,ए0 वी0 जे0 हाइट्स जीटा- 1 ग्रेटर नोएडा और भारत पेट्रोल पंप सेक्टर-.10 में सैनिटाइजेशन किया गया है। इसी प्रकार प्रतिदिन अवासीय सोसायटी, कार्यालयों और विभिन्न संस्थानों का सैनिटाइजेशन किया जाता रहेगा।