समापन समारोह में मुख्य अतिथि व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा फाइनल का शुभारम्भ कर खिलाडियो का उत्सावर्धन किया गया
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दिनांक 21-10-2020 से 30-10-2020 तक पुलिस स्मृति दिवस/ पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर के ग्राउण्ड पर विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन कराया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार के बालक.बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 21-10-2020 को सांयकाल पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर एथलेटिक खेलो के द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध/लाइन श्रीमति मीनाक्षी कात्यायन एवं अपर पुलिस उपायुक्त तथा प्रतिसार निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय की उपस्थिति में किया गया। एथलेटिक खेलो में पुरूष एवं महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड का अयोजन कराया गया जिसमें पुलिस कर्मचारियों की दौड में जे0टी0सी0 के रिक्रूट आरक्षी .यशवीर.प्रथम, रिक्रूट आरक्षी .सज्जन सिंह, सत्यवीर सिंह, रवि कुमार ने तथा महिला वर्ग में कल्पना चौधरी, साक्षी, ज्योति, रिया चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुलिस परिवार के बालक/बालिकाओं में साहिल, राम कुमार,अंकुश, 10 वर्ष से कम आयु में सार्थक, प्रेम तथा बालिकाओं में अंशिका, दीपांजली, गरिमा, फरहीन, प्रिंसी, जिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेलों के चरण में पेन्टिग प्रतियोगिता में मनीष, निकिता, अर्दिका, आयुषी, दीपांजली, छवि, प्रिंसी शर्मा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए तथा रंगोली प्रतियोगिता में खुशी, सरिता, लक्ष्मी, शालू ने प्रथम और फरहीन, सरिता, जूली, अंशिका, द्वितीय तथा सरिता, कशिश, साहिल, निक्की यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के इसी क्रम में वाद.विवाद प्रतियोगिता में फरहीन सरिता, लक्ष्मी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए। आज शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एवं 49 वीं वाहिनी पी0ए0सी0 की वालीबॉल टीमों के मध्य प्रतियोगिता फाइनल मौच खेला गया, जिसमें 49वीं वाहिनी पी0ए0सी0 ने पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर टीम को 2.1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा फाइनल का शुभारम्भ कर खिलाडियो का उत्सावर्धन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीपर्णा गांगुली, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था लव कुमार तथा 49 वीं वाहिनी पी0ए0सी0 कमाण्डेट श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती मीनाक्षी कात्यायन पुलिस उपायुक्त अपराध/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान.प्रथम, अब्दुल रशीद खान.द्वितीय तथा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्य सभी पुलिस उच्चाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को ट्राफी तथा प्रशस्ति.पत्र से सम्मानित किया गया।