अफवाहों को लेकर दोनो प्रत्याशियों के बीच जमकर हुई तकरार
- मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/कानून रिव्यू
………………………………………………….गौतमबुद्धनगर में नगर निकाय चुनाव कुल मिला कर शांतिपूवर्क संपन्न हो गया है। किंतु समर्थन की अफवाहों को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच जमकर तकरार हुई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। नगर पंचायत दनकौर में पूर्व चेयरमैन महीपाल गर्ग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। जब कि दूसरी ओर संदीप जैन भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार कुछ चुनावी आकंडा ही ऐसा रहा कि बनिया बिरादरी की वोट का बंटवारा यदि रूक जाए तो नगर चेयरमैन की यह सीट भाजपा प्रत्याशी सोनू वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व नगर चेयरमैन महीपाल गर्ग अथवा निर्दलीय प्रत्याशी संदीप जैन में से किसी एक के हाथ लगती दिखाई दे रही थी। किंतु यह बनिया बिरादरी का वोट इस बार बंटता हुआ दिखाई दिया। संदीप जैन और महीपाल गर्ग के बीच वर्चस्व की खुली जंग उस समय शुरू हो गई जब मतदान के मौके पर ही यह अफवाह उडी कि एक दूसरे की ओर से उन्हें समर्थन दे दिया गया है। इस बात से दोनो अलग अलग सकते में आ गए है और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। यही नहीं दोनो की ओर से मामला पुलिस में शिकायत देने तक पहुंच गया। निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन महीपाल गर्ग ने कानून रिव्यू को बताया कि संदीप जैन की ओर से यह अफवाह उडाई जा रही है कि वह सरेंडर हो गए हैं और उन्होंने उसे समर्थन दे दिया है। इस तरह की अफवाह सोशल साइट फेसबुक पर भी चलती हुई दिखाई दी। महीपाल गर्ग ने अफवाह के मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को शिकायत दे दी। दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी संदीप ने बताया कि प्रत्याशी महीपाल गर्ग की शह पर उसके समर्थक लक्ष्मीनारायण द्वारा यह अफवाह फैलाइ गई है कि वह सरेंडर हो गए हैं और अपना समर्थन महीपाल गर्ग को दे दिया है। संदीप जैन ने भी इस तरह की एक लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दे दी। बतातें चलें कि एक समय हुआ करता था जब महीपाल गर्ग चेयरमैन हुआ करते थे संदीप जैन उनके बेहद खासमखास माने जाते थे किंतु इस बार चुनाव मैदान में दोनो आमने सामने हैं और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर इस तरह खुली जंग दिखाई दी कि दोनो के बीच जमकर तकरार हुई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।