मरियम ने कहा कि हम वो लोग हैं जो बाहर से मुल्क में आए हैं। हम इंसाफ की प्रक्रिया में शामिल होने आए हैं
कोर्ट और कानून का सम्मान करते हैं, हमारे लिए अदालतें कोई नई बात नहीं!
- कानून रिव्यू/इंटरनेशनल
………………………………… पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने पाकिस्तान के बेदखल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम और उनके दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर पर आरोप तय कर किए हैं। इन तीनों पर कोर्ट ने लंदन में फ्लैट्स के एक मामले में आरोप तय किए हैं। गौरतलब है कि 67 साल के नवाज़ शरीफ को जुलाई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने अज्ञात स्रोतों से अघोषित आय के मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था और जिसके तत्काल बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। कोर्ट के इस फ़ैसले पर मरियम नवाज ने कहा कि वो भागने वालों में से नहीं हैं। मरियम ने कहा कि हम वो लोग हैं जो बाहर से मुल्क में आए हैं। हम इंसाफ की प्रक्रिया में शामिल होने आए हैं। हम लोग कोर्ट और कानून का सम्मान करते हैं और हमारे लिए अदालतें कोई नई बात नहीं हैं। नवाज शरीफ अभी ब्रिटेन में हैं इससे पहले नवाज शरीफ, मरियम और सफदर ने कोर्ट में आरोप तय किए जाने को खारिज करने की अपील की थी और जिसे अदालत ने नकार दिया था। कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर ने आरोप तय करने की घोषणा की तो मरियम, सफदर और नवाज के वकील ने खुद को बेकसूर बताया। इन्होंने भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि उनकी इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी।