पुलिस कमिश्नेरट/गौतमबुद्धनगर
पीआरवी 2238 को कॉलर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पृथला गोल चक्कर पर एक बच्ची पडी हुई है। लोकल पुलिस को सूचना दी गई तो वहां पर बच्ची पाई गई। लोकल पुलिस ने बच्ची एक लोकल महिला की सहायता से नजदीकी अस्पताल में चेकअप कराया जहां डॉक्टर ने बच्ची को स्वस्थ बताया। इसके पश्चात चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को अवगत कराया गया व उन्ही की मौजूदगी में पुनः कैलाश अस्पताल में चेक कराया गया एवं स्वस्थ होने की संतुष्टि होने के बाद थाना फेस 3 पुलिस द्वारा जीडी में तस्करा डालकर बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर दिया गया।