
विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर.108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नितिन तिवारी एवं अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट के बीच जलवायु परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। इस संकटकाल में हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, अन्यथा हम सबको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होने आहवान किया कि यह सही समय है कि हम सभी पृथ्वी को और उसके जरिए जीवन को बचाने में ईमानदारी से जुट जाएं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करनें तथा रोपित पौधों की अच्छे से देखभाल करने की भी अपील की। उन्होने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन एवं सभी थानों में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है।