पॉक्सो प्रकरण के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में मॉनीटरिंग सेल गठित की जाएः सुषमा सिंह
कानून रिव्यू/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र प्रेषित कर पॉक्सो से संबंधित प्रकरण की जनपदवार वस्तुस्थिति उपलब्ध कराने के साथ ही पॉक्सो से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संस्तुतियां प्रेषित की है। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा जनपद औरैया एवं बागपत में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही एवं पर्याप्त साक्ष्य संकलन के फलस्वरूप पॉक्सो पीड़िताओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों के अनुभव व विद्यमान परिस्थितियों के दृष्टिगत् राज्य के अन्य जनपदों में तत्काल साक्ष्य संकलन एवं न्यायालय के समक्ष अभियोजन पक्ष द्वारा समुचित पैरवी कर पॉक्सो पीड़िताओं को न्याय दिलाए जाने का अनुरोध किया गया। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में पॉक्सो प्रकरण के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल गठित किए जाने, साक्ष्यों का त्वरित संकलन किए जाने, पॉक्सो प्रकरणों में आवश्यकतानुसार फॉरेन्सिक रिपोर्ट प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने की संस्तुतियां प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही कराने के सुझाव प्रेषित किए हैं।