लाखो रुपये के चोरी के जेवरातएनकदी व अवैधध् प्रतिबंधित 02 कार्बाइनए पिस्टलए तंमचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद
कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
थाना बीटा-2 पुलिस ने पॉश सोसाइटी फ्लैटो व मकानों के अंदर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले थाना सिकन्द्राबाद ;बुलन्दशहरद्ध के हिस्ट्रीशीटर गैंग का पर्दाफाश कर लाखो रुपये के चोरी के जेवरातएनकदी व अवैधध् प्रतिबंधित 02 कार्बाइनए पिस्टलए तंमचे व भारी मात्रा में कारतूस सहित 02 अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार किया है।.गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा 50 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा- जोन-3 अमित कुमार और एडीसीपी विशाल पांडेय ने पत्रकार को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक. 23.11.2021 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ मय चोरी के जेवरात कीमत लगभग 20 लाख रुपये व 1,01300 रूपये व अवैध दो कार्बाइन 9 एम एम प्रतिबंधित, 01 पिस्टल 0.30 बोर, एक तमंचा 312 बोर,एक तंमचा 315 बोर व भारी मात्रा में कारतूस व टूटे हुए ताले लगभग 2 दर्जन, टूटे हुए गेट के हैन्डल व चोरी के उपकरण/सामान व दो हेलमेट व दो जोडी जूते, ड्रील मशीन, 02 एलईडी टीवी व टी वी के 06 सैट अप बाक्स के साथ अभियुक्तो शहनवाज व इमरान को नटो की मड़ैया से गिरफ्तार किया गया है। अपराध करने का तरीका – अभियुक्त शहनवाज थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर का हिस्ट्रीशटर है जिसका एच एस संख्या – 64/A व टॉप 10 अपराधी है। उक्त अभियुक्त द्वारा गैंग बनाकर एनसीआर की पॉश सोसाइटी में चोरी छीपे गार्डो को बेवकूफ बनाकर सोसाइटी के अंदर फर्जी नाम पता व मोबाइल नम्बर “MY GATE APP” पर डलवाकर फ्लैटो के अंदर एन्ट्री कर तथा मंहगी वाहन व मंहगे कपडे पहनकर सोसाइटी के गेट पर पहुँचते है जिससे सोसाइटी के गेट पर लगे सिक्योरिटी गार्ड को अपना Impression जमाकर पॉश सोसाइटी में एन्ट्री कर जाते है व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा उक्त गैंग के कई सदस्य वर्तमान में जेल में है तथा अभि0द्वारा लोगो में अपना वर्चस्व कायम रखने व अवैध अस्लहे को अपने साथ रखकर जनता के लोगो को डराने व धमकाने के लिए रखता है तथा पूर्व में पुलिस टीम पर कई बार फायरिंग कर चुका है, अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया है कि उक्त अस्लहो को उसे अस्लाह सप्लायर मौ0 इकबाल पुत्र बिन्दू खाँ निवासी मौहल्ला कसाई बाडा ऊपरकोट बुलन्दशहर द्वारा उपलब्ध कराये गये थे तथा मौ0 इकबाल भी बुलन्दशहर का अवैध अस्लाह सप्लायर है। सभी अस्लहे अभियुक्तगण के घर से पुलिस पार्टी द्वारा बरामद किये गये है व थाना बीटा 2 क्षेत्र की सोसाइटी गुरजिन्दर विहार, एडब्लूएचओ व एल्डिगो ग्रीन में हुई चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए अभियुक्तो के कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी व साथ ही अवैध अस्लेह बरामद किये गये है। पूछताछ से यह भी पता चला है कि उक्त गैंग लगभग 15 से 20 वर्षो से फ्लैटो व मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है व लगभग 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है तथा फ्लैटो व मकानों की चोरी किये गये जेवरातों को सिकन्द्राबाद के कैलाश वर्मा नामक सुनार को बेचता है। सुनार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है तथा अभियुक्त द्वारा चोरी के जेवरात को बेचकर लगभग 1 करोड रूपये की कोठी हाल ही में कस्बा सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर में बनाई गई है। उक्त गैंग द्वारा द्वारिका पुरी नई दिल्ली व जनपद कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, जनपद बिलासपुर महाराष्ट्र, हैदराबाद, नागपुर, बॉम्बे में भी फ्लैटो व मकानो में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है व अभियुक्तो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है व शहनवाज का सह साथी इमरान चोरी के मामले में हाल ही में डासना गाजियाबाद जेल से तीन वर्ष की सजा काटकर रिहा हुआ है जो इसके साथ चोरी की घटनाओं को पुनः अंजाम दे रहा है। अभियुक्त इमरान के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद में लगभग 1 दर्जन चोरी के मामले दर्ज है। उक्त चोरी की घटनाओ का अनावरण करने में 350 सीसीटीवी कैमरे व लगभग 150 संदिग्ध व्यक्तियो से पुलिस टीम द्वारा लगातार पूछताछ की गयी है व मुखबिरो की मदद व तकनीकी सर्विलांस की मदद से अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर घटनाओं का खुलासा किया गया है।
बरामदगी का विवरण
1. 02 कार्बाइन 9 एम एम मय 10 कारतूस 09 एम एम प्रतिबंधित
2. 03 मैगजीन 9 एम एम कार्बाइन व एक स्प्रिंग कार्बाइन प्रतिबंधित
3. 01 पिस्टल Made in itly .30 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस .30 बोर
4. एक तमंचा 312 बोर मय 18 जिन्दा कारतूस .12 बोर
5. एक तमंचा 315 बोर मय 05 कारतूस 315 बोर जिन्दा
6. 45 कारतूस .43 बोर प्रतिबंधित
7. 30 कारतूस 7.62 एम एम प्रतिबंधित बोर
8. 1,01300 रूपये नकद
9. 3 गले के सैट पीली धातु
10. 05 चैन पीली धातु
11. 04 कंगन पीली धातु
12 15 अंगूठी पीली धातु
13. 02 कुन्डल कान के पीली धातु
14. 02 जोडी टॉप्स पीली धातु
13. 02 जोडी झाले कान के पीली धातु
14. 01 मंगल सूत्र पीली धातु
15. 08 मोतियों की माला
16. 03 मंगल सूत्र आर्टिफिशियल
17. 04 ब्रेसलेट
18. एक लाकेट आर्टिफिशियल
19. 5 घडी लैडीज
20. 10 पीली धातु के कान के बुन्दे
21. दो नजर बंद सफेद धातु
22. 09 बिछुए सफेद धातु
23. 01 जोडी पाजेब सफेद धातु
24. 10 बुन्दे कान के सफेद धातु
25. 02 एलईडी टीवी
26. 02 हैलमेट घटना मे प्रयुक्त
27. 01 मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस रजि0- UP14CQ2815 घटना में प्रयुक्त
28. 02 जोडी लैदर के ब्राउन जूते
29. 01 ड्रिल मशीन
30. 21 ताले टूटे हुए
31. 03 स्टील मूसले
32. 03 स्टील कुन्दे मूसले
33. 01 चटकनी खिडकी
34. 03 स्टील हैन्डल
35. 02 आरी लकडी /लोहा काटने की
36. ताला तोडने वाली लोहे की डाई
37. 02 रेती
38. 03 पेपरिच
39. 01 हथौडा
40. 02 छैनी लोहे की
41. 02 वायर कटर छोटे /बडे
42. 01 चाकू इस्तेमाली
43. 07 पेंचकस
44. 06 टीवी के सैट आफ बाक्स जियो, टाटा, डैन, एयरटेल,