कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला/बाल अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस के द्वारा गहन कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस एवं अभियोजन अधिकारी जयप्रकाश भाटी के द्वारा महिला एवं बाल अपराध संबंधित अपराध में गहन पैरवी करने के फलस्वरुप अभियुक्त अनवर पुत्र मुसुफदीन निवासी झुग्गी झोपडी गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को माननीय न्यायालय एडीजे/एसपीएल पोक्सो.3 निरंजन कुमार चौरसिया द्वारा 07 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान तक मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रभावी पैरवी के कारण अब तक 31 अभियुक्तों को सजा दिलाई जा चुकी है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।