मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
हैदराबाद में हुए प्रियंका रेड्डी हत्याकांड के विरोध में महिला शक्ति सामाजिक समिति के आहवान पर ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा के जागरूक नागरिकों ने मिलकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ग्रेटर नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन को डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह ने प्राप्त किया। ज्ञापन में महामहिम से मांग की है कि ऐसे कृत्यों में अपराधी की सजा फांसी से कम ना हो और यह भी मांग की गई है कि यह सजा समयबद्ध हो अर्थात 1 महीने के अंदर सजा सुनाए जाने का प्रावधान हो, साथ ही महिला सुरक्षा की भरपूर व्यवस्था पूरे शहर में हो, ताकि किसी भी जगह किसी भी स्थान पर एक लड़की एक महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करे, चाहे वह अकेली हो, ग्रुप में हो। धरना प्रदशन में महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष साधना सिन्हा और शशि कौशिक, अंजू पुंडीर, मनीषा शर्मा,माही, साधना सोनी, कमलेश,उर्मिल शर्मा,अंकिता,डा0 सुनीता, जेनिफर,, डा0 माधुरी पाल, आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी,राहुल नंबरदार, अनिल कसाना, भोपाल सिंह, सतेंद्र भाटी, गीता देवी उपस्थित रहे।