कानून रिव्यू/ ग्रेटर नोएडा
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान प्रेमी की हत्या की साजिश रचने वाली अभियुक्ता प्रमिला चौहान पत्नी अनुज चौहान निवासी राजनगर एक्सटेंशन, वीवीआईपी मॉल के पास, एसजी इम्प्रेशन प्लस फ्लैट नं0-811 गाजियाबाद को जीरो प्वाइंट, यमुना एक्सप्रसे-वे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 प्रेमी का फोटोग्राफ, दो मोबाइल फोन(वीवो व एमआई) बरामद हुए है। मौके से भाड़े के शूटर फरार हो गये है जिसके संबंध में जाँच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना बीटा-2 पुलिस मुताबिक घटना का विवरण में अभियुक्ता प्रमिला चौहान राजनगर एक्सटेंशन वीवीआईपी मॉल के पास एसजी इम्प्रेशन प्लस फ्लैट नं0-811 गाजियाबाद की रहने वाली है। इसके बेटे को ट्यूशन पढाने के लिए इनके घर पर अंकुर नाम का टीचर आता था। ट्यूशन के दौरान अध्यापक अंकुर से प्रेम संबंध हो गये और पिछले लगभग 10 वर्षाे से प्रेम संबंध लगातर चल रहे थे। अचानक अंकुर अपने गाँव जनपद जौनपुर चला गया और उसने जाकर वहाँ पर शादी कर ली। इससे आहत होकर अभियुक्ता द्वारा ग्रेटर नोएडा के भाड़े के शूटर को 4 लाख रूपये की फिरौती दे दी गई। आज जीरो प्वाइंट एक्सप्रेस-वे पर अभियुक्ता अवैध हथियार के साथ भाड़े के शूटरो का इंतजार कर रही थी व भाडे के शूटरो के साथ अंकुर सिंह की हत्या करने के लिए जाने की योजना थी।
फरार अभियुक्तों का विवरणः
1.कौशिन्दर पुत्र नामालूम पता अज्ञात।
2.भोला पुत्र नामालूम पता अज्ञात।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0सं0-1079/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-1080/2021 धारा 118/120बी भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।