पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में देर रात घर में घुसकर कर दी गई थी, युवती की हत्या
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना सूरजपुर कोतवाली के तहत पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में देर रात घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवती की भाभी के भाई पर लगा है। पुलिस ने दावा किया है कि युवती हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुए की गई हैं। भाभी के भाई ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक के युवती के साथ प्रेम संबंध रहे हैं। गौरतलब है कि युवती घर पर बुधवार की रात में अकेली थी। युवती के माता.पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान देर रात को युवती की भाभी का भाई घर पहुंचा। आरोपी युवती की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल और घर में रखी ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस छानबीन में पता चला कि युवती की भाभी के भाई ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी घर से लूटी गई ज्वेलरी और युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के अन्तर्गत हुई युवती की हत्या का खुलासा मात्र 04 घण्टे के अन्दर किया गया है। जिसमें युवती की भाभी के भाई द्वारा घटना को अन्जाम दिया गया है। अभियुक्त का युवती के परिवार के घर में पूर्व में भी आना जाना था और प्रेम संबंध थे। घटना में प्रयुक्त की गयी स्कूटी व चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। पूछताछ हेतु आरोपी के पिता को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।