कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में दिनांक 19-04-2020 को समय 18.46 बजे पीआरवी 4668 पर इवेंट पी 19042019465 आया जिसमें कॉलर विजय कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी रजनी कि आपरेशन द्वारा डिलीवरी होनी है और डाक्टर ने दो यूनिट खून मांगा है जोकि मेंरे काफी प्रयास के बावजूद भी खून का इंतजाम नहीं हो पाया है पीआरव कर्मचारियों ने कॉलर द्वारा बताए गए पते ईएसआई अस्पताल सेक्टर 24 पहुंचकर एक यूनिट खून कमांडर 495 अंजुल कुमार त्यागी व एक यूनिट खून पायलट लाला राम द्वारा दिया गया जिसके कारण रजनी की ठीक प्रकार से डिलीवरी हो पाईं है व जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। कॉलर विजय कुमार और उनके परिजनों व अस्पताल के स्टाफ ने पीआरवी कर्मचारियों की भूरि.भूरि प्रशंसा की।