नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला खारिज
कानून रिव्यू/मुंबई
नेस वाडिया के खिलाफ चल रहा छेडछाड का मामला कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उनके खिलाफ 2014 में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। इस संबंध में 1 अक्टूबर को हुई सुनवाई में मुंबई हाईकोर्ट ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उद्योगपति नेस वाडिया को 2014 के एक मामले को ‘रफा-दफा’ करने का सुझाव दिया था। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 2014 में वाडिया के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले की शुरुआत 30 मई, 2014 को इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी. नेस और प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल टीम के सह मालिक है। शिकायत के अनुसार, वाडिया टिकट बांटने को लेकर टीम के स्टाफ को अपशब्द कह रहे थे. उस समय उनकी टीम जीत रही थी और जिंटा ने वाडिया से शांत होने को कहा. इस पर उन्होंने जिंटा को भी कथित रूप से अपशब्द कहे और उनका हाथ पकड़ा और कथित रूप से उनसे छेड़खानी की है। इस साल फरवरी में पुलिस ने वाडिया के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, लेकिन वाडिया उसे खारिज करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट पहुंचे थे। बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रीति जिंटा की तरफ से नेस वाडिया के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ के मामले को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इसके साथ ही दोनों पक्षों को मीडिया से बातचीत करने से मना किया है।