

थाना नॉलेज पार्क स्थित केंद्र पर परिवार के सदस्यों को एकत्र कर केक काटकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया


कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में डीसीपी महिला कल्याण एवं बाल कल्याण वृंदा शुक्ला के द्वारा टूटते हुए परिवारों को जोड़ने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क में स्थित फैमिली डिस्प्यूट रेजोल्यूशन क्लीनिक के माध्यम से लागातार नई मिशाल कायम की जा रही है। इस केंद्र पर आए पारिवारिक विवाद के मामलों में समाधान कराने की सफलता दर करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसी क्रम में आज 04 दंपति परिवार के बीच संवाद कराकर उनके परिवारों को टूटने से बचाया गया और उनके रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने के लिए व उनके बीच रिश्तों में मधुरता लाने के लिए थाना नॉलेज पार्क स्थित केंद्र पर परिवार के सदस्यों को एकत्र कर केक काटकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।