कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कसबे में बदमाशो ने पुलिस के चौकी इंचार्ज को गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए। घायल हुए पुलिस चौकी इंचार्ज को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उधर पुलिस ने बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। सरेआम हुई गोली बारी की घटना से बिलासपुर में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों द्वारा शुक्रवार को दिनदहाड़े बिलासपुर चौकी इंचार्ज को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली पुलिस चौकी इंचार्ज सब.इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी को लगी है। एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिलासपुर चौकी इंचार्ज द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोके जाने पर गोली मारने की घटना सामने आई है। गोली चौकी प्रभारी के पैर में लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बदमाशों की तलाश के पुलिस द्वारा मौके पर कॉम्बिंग की जा रही है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सहित कई आला पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।