


आदर्श विहार रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी ने ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा रखरखाव के मामले में हीलहवाली बरती जा रही है। इससे यहां की आदर्श विहार सोसायटी बदहाली की मार झेल रही हैं। साफ सफाई के नाम पर यहां नाली अटी हुई पडी रहती हैं और यहां झाडियां में भी जहरीले जानवर अपना बसेरा बनाए रहते हैं। नालियों में जलभराव के चलते हुए पानी लगातार बिल्डिंग की तह में रिस रहा है जिससे कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर चाई फाई में अफोर्डेबेल हाउसेस आदर्श विहार सोसायटी में लोग इन सारी समस्याआेंं से जूझ रहे हैं। बीएचएस-11, सेक्टर चाई फाई,अफोर्डेबल हाउसेस सोसायटी में वर्ष 2009 में करीब 730 फ्लैटों का आवंटन हुआ था। इस सोसायटी में अब करीब 350 लोगों ने रहना शुरू कर दिया है। यहां पर लोगों को मैंटीनेंस के नाम पर सिर्फ लॉलीपोप दिया जा रहा है। नाली ऐसी बनी हुई हैं पानी निकलने के लिए कोई ढलान नही है और पानी नालियों में भरा हुआ है और बिल्डिंग की तह में बैठ कर रिस रहा है जिससे कभी भी यह चार मंजिले फ्लैट धाराशायी हो सकते हैंं। सीवर के चैंबर रूके हुए हैं इससे सीवर ब्लाक होने की समस्याओं पैदा हो रही है। सडकों की मरम्मत न होने से जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार प्राधिकरण से शिकायत की, लेकिन प्राधिकरण ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आदर्श विहार रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी ने ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि बीएचएस-11, सेक्टर चाई फाई,अफोर्डेबल हाउसेस आदर्श विहार सोसायटी में नाली,सडक और चैंबर की बडी गंभीर समस्या है। पत्र में मुख्य कार्यापालक अध्िकारी को यह भी अवगत कराया गया है कि सोसायटी में नाली प्रोपर ढलान में नही बनी है और नाली की निचला फर्श कच्चा है इससे नालियों में पानी रूक कर नीचे की ओर रिस रहा है और फ्लैटों में सीलन आ रही है इससे यह बिल्डिंग कभी भी नीचे गिर सकती है और कोई बडा हादसा हो सकता है। दूसरी समस्या बडी समस्या यहां की टूटी सडकों की है। सडकों की वर्षो से मरम्मत न होने से जगह जगह गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं। तीसरी समस्या सॉफ्ट ऐरिया में बने चैंबरों की है। चैंबरों में सीवर कनेक्शन ब्लॉक है और जिससे सीवर का गंदा पानी बिल्डिंग के अंदर रिसता रहता है। इससे न केवल दुंर्गध फैलती रहती है बल्कि बिल्डिंग को भी खतरा पैदा हो गया है और कभी यह बिल्डिंग धाराशायी हो सकती है। उपरी फ्लोर से नीचे आने वाली सीवर, किचन और बॉथरूम के सर्विस पाईप लाइन टूट चुकी हैं जिससे छत और इन स्थानों का पानी लागातर नीचे के फ्लैटों तक बहता रहता है जिससे सीलन की पैदा हो रही है। पत्र में मुख्य कार्यापालक अधिकारी से आदर्श विहार रेजीडेंटस वैलफेयर सोसायटी ने मांग की है कि जल्द से जल्द सोसायटी की इन सारी समस्याओं के लिए मैंटीनेंस और बेतरतीब ढंग से बनी नालियों को पुनः सही तरीके से बनवाया जाए, साथ ही टूटी पाईप लाईनों को भी तुंरत बदलवाया जावे।