कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में बसपा नेता के बेटे की हत्या करने का मामला प्रकाश आया है। बसपा नेता के बेटे का शव जंगल में पड़ा हुआ पाया गया। ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को उस समय लोगों में हलचल मच गई जब बसपा नेता के बेटे का शव जंगल में पड़ा मिला। घटना की जानकारी होने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटा है। लोगों को आशंका है कि किसी रंजिश के चलते ही हत्या की गई है। घटना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की है बसपा नेता हरगोविंद सिंह भाटी का बेटा राहुल शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे घर के किसी काम के चलते बाइक पर सवार होकर निकला था। काफी समय बाद जब है घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रांं के मुताबिक दादरी फाटक के पास राहुल की बाइक लावारिस अवस्था में पुलिस को मिली। जबकि सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राहुल का शव पाया गया। बताया जाता है कि उसके सिर पर चोट के निशान भी बने हैं। घटना के बाद पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।