प्रतीकात्मक तस्वीर
एडीसीपी ने तीन के अंदर युवती और आरोपी युवक की बरामदगी का आश्वासन दिया
प्रतीकात्मक तस्वीर
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना ईकोटेक-1 के तहत ग्राम बिसायच में दिनांक 25/26 जून की रात्रि को गायब हुई युवती की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों का जमावडा डीसीपी कार्यालय जोन थर्ड नॉलेज पार्क में सोमवार को जुटा रहा। ग्रामीणों ने एडीश्नल डीसीपी विशाल पांडेय को पूरा मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों ने थाना ईकोटेक-1 पुलिस पर हालहवाली का आरोप लगाते हुए एडीश्नल डीसीपी विशाल पांडेय से कहा कि पुलिस जानबूझ कर आरोपियों को बचा रही है। जब कि आरोपी युवक का पहले से ही गांव में आना जाना रहा है। घटना वाले दिन भी पता चला है कि आरोपी युवक कपडे लत्ते लेकर बाइक पर सवार होकर रात्रि 9 बजे ही निकल गया था और तब से वह गायब है। गौरतलब है कि ग्राम बिसायच की यह 18 वर्षीय युवती गत 25/26 जून की रात्रि में अचानक घर से ही गायब हो गई। युवती के पिता ने ग्राम चीती मंडीश्यामनगर निवासी एक युवक पर बेटी को भगा लेने का शक जताया है। इस मामले की सूचना थाना ईकोटेक-1 पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी थी। किंतु इतने दिनों बाद भी पुलिस न तो युवक को ही तलाश कर पाई और न ही युवती को ही बरामद कर सकी है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ गया है। सोमवार को ग्रामीणों ने एडीश्नल डीसीपी विशाल पांडेय को पूरा मामले से अवगत कराया। इस पर एडीश्नल डीसीपी विशाल पांडेय ने ईकोटेक-1 पुलिस को ताकीद किया कि तीन दिनों के अंदर युवती को सकुशल बरामद कर, आरोपी युवक को भी पकड कर आगे की कार्यवाही अमल में लाए। इस मौके पर ग्रामीणों रामपाल सिंह, दुलीचंद, हरि, श्रीपाल उर्फ लाल सिंह उर्फ लाला, अशोक शर्मा, रामकिशन, बलजीत, जयकरन, हंसराज, रविंद्र, जगदीश, सुशील, राजू, जगवीर, श्री कृष्ण, जगदीश, सूबेराम, अजय, ़ऋषिपाल, रमेश, रामचंद्र प्रधान, निरंजन नागर आदि लोग उपस्थित रहे।