बैंच में सुनवाई पर बोले मौलाना कासमी सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा मंजूर
कानून रिव्यू/उत्तर प्रदेश
——————————-अयोध्या राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनावाई पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं वाराणसी पहुंचे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सुफियान कासमी ने सभी देशवासियों से कोर्ट के फैसले को मानने की अपील है। उन्होंने साफ किया है कि राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जो फैसला लेगा वह हमें मंजूर होगा।
मौलाना ने देश में मुस्लिम समाज के लोगों को पाकिस्तानी कहे जाने पर कानून बनाने को लेकर सांसद अवैसुद्दीन अवैसी के द्वारा कानून बनाने की मांग किए जाने का समर्थन किया है। मौलाना ने बताया कि अयोध्या मामले को लेकर कोर्ट के बाहर भी कई बार इस मामले का हल निकालने की पहल की गई लेकिन वह सफल नहीं रहा। इसलिए अब कोर्ट को ही फैसला करना है और सभी को शांति बनाकर इसे स्वीकार करना चाहिए।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सुफियान कासमी ने मुस्लिम समाज के लोगों को पाकिस्तानी कहे जाने पर कानून बनाने को लेकर सांसद अवैसुद्दीन अवैसी के द्वारा कानून बनाने की मांग किए जाने का समर्थन किया है द्य मौलाना ने कहा कि आवैसी का बयान देश की सेक्युरलिजम को बचाने के लिए दिया गया है। अगर इस पर कानून बनता है तो हमें उसका स्वागत करना चाहिए।