अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर बार एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा चुनाव-2018
उपाध्यक्ष पद के लिए असित शर्मा और सचिव धमेंद्र रावल ने जीत दर्ज की
मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/कानून रिव्यू
गौतमबुद्धनगर में अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर बार एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा-2018 चुनाव संपन्न हो गया। इसमें बीपीएस नागर ने 47 मतों के अंतर से बार अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की है। जब कि उपाध्यक्ष पद के लिए आसित शर्मा ने 113 मतों के अंतर से और सचिव पद के लिए धमेंद्र रावल ने 183 मतों से अपनी जीत का डंका बजाया है। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए विवेक लोहिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। चुनाव समिति में अनिल भाटी, सतीश शर्मा, जितेंद्र नागर,अरविंद भाटी और जयवीर सिंह भाटी ने ’कानून रिव्यू’ को चुनाव परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर बार एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा में कुल 256 लोगों को मताधिकार प्राप्त है और जिनमें से कुल 249 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव समिति ने बताया कि बार अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप भाटी एडवोकेट और बीपीएस नागर एडवोकेट चुनाव मैदान थे। इनमें बीपीएस नागर एडवोकेट ने 148 मत प्राप्त किए। जब कि कुलदीप भाटी एडवोकेट को 101 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा। कुलदीप भाटी इस बार, बार अध्यक्ष रहे हैं जब कि बीपीएस नागर पूर्व में अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले वर्ष संपन्न हुए चुनाव में कुलदीप भाटी और बीपीएस नागर के बीच कडा मुकाबला हुआ था। जिसमें कुलदीप भाटी ने बीपीएस नागर को हरा कर जीत का परचम लहरा दिया था। इस बार फिर इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई और जिसमें बीपीएस नागर के हाथ बाजी लग गई। इस तरह एक बार,बार की सत्ता पर बीपीएस नागर पुनः काबिज हो गए हैं। वहीं बार उपाध्यक्ष पद के लिए असित शर्मा ने 113 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष पद के लिए असित शर्मा को कुल 181 मत मिलें और वहीं उनके निकटतम प्रतिद्धंधी रविंद्र भाटी को मात्र 68 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा। इसी प्रकार सचिव पद के लिए धर्मेंद्र रावल ने 183 मतों के अंतर से जीत का परचम लहराया है। सचिव पद के लिए पडे कुल मतों 249 में से 2 मतों को निरस्त कर दिया गया। धर्मेंद्र रावल ने 215 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्धंधी निक्की भाटी को बुरी तरह से हरा दिया है। निक्की भाटी को सिर्फ 32 मत प्राप्त कर संतोष करना पडा।
अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों के कल्याण के लिए कार्य करेंगेःबीपीएस
-नवनिर्वाचित अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर बार एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा बीपीएस नागर ने ’कानून रिव्यू’ को बताया कि जीत का श्रेय पूरे बार एसोसिएशन परिवार को देना चाहते हैं,क्योंकि उनकी जीत में प्रत्येक बार सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान है। प्राथमिकताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का न तो अपना स्वयं का भवन है और न ही अधिवक्ताओं तथा बैनामा लेखकों के बैठने तक के लिए चैंबर हैं, न ही बुनियादी सुविधाएं। चैंबर निमार्ण के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। पूर्व में भी ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से चैंबर निमार्ण के विषय में पिछली कार्यकारणी के पदाधिकारियों की बात हुई थीं, अब पुनःचैंबर निमार्ण की मांग को तेज किया जाएगा। सब रजिस्ट्रार कार्यालय सूरजपुर डीएम ऑफिस परिसर में बनाने की बात चली थी, मगर आज तक नही बन पाया है। जब कि यहां पर प्रोपर्टी की खरीद फरोख्त का काम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से संबंधित होता है। इसलिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय ग्रेटर नोएडा में ही बनाने की मांग की जाएगी और यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस पुराने कार्यालय को ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए दे दिया जाए तो बहुत अच्छा रहेगा।