कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर न्यायिक अधिकारीगण द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह,बाल कल्याण समिति व जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं महिलाओं के लिए संचालित वन स्टॉप सेंटर फेस टू नोएडा का दौरा किया गया। जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किशोर बाल संप्रेक्षण गृह,बाल कल्याण समिति व जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं वन स्टॉप सेंटर का दौरा किया गया। इस दौरे में राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय गौतमबुद्धनगर, सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के साथ शेफाली सिविल जज, महिमा जैन सिविल जज उपस्थित रहीं। न्यायिक अधिकारीगण द्वारा किशोर बाल संप्रेक्षण गृह के दौरे में 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित समस्याओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा जिला प्रोवेशन कार्यालय द्वारा जन उपयोगी संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित कार्य योजना के बारे में जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा प्राप्त कराई गई । जनपद गौतमबुद्धनगर में महिलाओं एवं बच्चियों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर के दौरे में संबंधित स्टाफ द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों से संबंधित मामलों में उपलब्ध कराई जाने वाली सहायता एवं व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिसमें मुख्य रुप से बताया गया कि इस केंद्र के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0120. 4311255 पर फोन से अथवा वन स्टॉप सेंटर पर उपस्थित आकर महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के पैनल पर नामित महिला अधिवक्ताओं तथा सेंटर पर कार्यरत स्टाफ द्वारा काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है व प्राप्त मामलों में नियमानुसार विधिवत कार्रवाई की जाती है। इस मौके पर न्यायिक अधिकारीगण के साथ अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतमबुद्धनगर व स्टाफ उपस्थित रहे।