कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर श्री विशेष शर्मा के दिशा निर्देशन में किशोर बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबद्धनगर की अध्यक्षता में किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित समस्याओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा किशोरो की दैनिक दिनचर्या, खानपान, योग व शिक्षा तथा उनके मुकदमों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। वहीं उपस्थित किशोरो द्वारा अपने मुकदमों से संबंधित समस्याएं शिविर के माध्यम से रखी गई जिस के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया तथा चिन्हित किशोरों से संबंधित विवरण कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शीघ्र प्रस्तुत करने हेतु प्रभारी अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह को निर्देशित किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार मौर्य प्रभारी अधीक्षक किशोर बाल संप्रेक्षण गृह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत डी.एम.ई. लॉ कॉलेज के छात्र शशांक कोहली एवं वरुण गुप्ता उपस्थित रहे।